God Shayari
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!God Shayari
ना मंदिर में छुपा है !!
ना मस्जिद में छुपा है !!
जिसके दिल में इंसानियत है !!
उस दिल में खुदा है !!

किसी के लिए अल्लाह है !!
तो किसी के लिए भगवान् है !!
तू एक ही है जिस्के आगे झुकाता हर इंसान है !!
कट जाते हैं कर्मफल मिटते कष्ट अपार !!
जिस पर कृपा श्याम की उसका बेड़ा पार !!
जय श्री राधे रमन,
अच्छे लोगों की कृष्ण परीक्षा बहुत लेता है !!
परंतु साथ नही छोड़ता और बुरे लोगों को कृष्ण !!
बहुत कुछ देता है परंतु साथ नही देता !!
बाज़ार के रंगों में रंगने की मुझे जरुरत नही !!
मेरे कान्हा की याद आते ही !!
ये चेहरा गुलाबी हो जाता है !!
भगवान से निराश कभी मत होना !!
संसार से आशा कभी मत करना !!
नियत अच्छी तो भक्ति भी सच्ची !!
God Shayari
जीवन का इम्तिहान आसान नहीं होता !!
बिना संघर्ष कोई महान नहीं होता !!
जब तक ना पड़े हतोड़े की मार !!
तब तक तो पत्थर भी भगवान नहीं होता !!
सूरज जब पलके खोले मन नम शिवाय बोले !!
मैं इस दुनिया से क्यों डरु मेरे रक्षक है शिव शंकर भोले !!
बड़े नादान हैं वो लोग जो इस दौर मैं भी !!
वफा की उम्मीद करते है !!
यहाँ तो दुआ कबूल ना होने पर लोग !!
भगवान तक बदल दिया करते है !!
कर्मभूमि पर फल के लिए !!
श्रम तो करना ही पड़ता है !!
भगवान सिर्फ लकीरें देता है !!
रंग तो हमें ही भरना पड़ता है !!
