तुझे भुलाने की कोशिश तो बहुत की ऐ सनम !!
तेरी यादें गुलाब की साख हैं जो रोज महकती हैं !!

मेरे ख्वाबों का उसे कौन पता देता है !!
नींद में आ के वो अक्सर ही जगा देता है !!
तेरी यादें अक्सर छेड़ जाया करती हैं !!
कभी आखो का पानी बनकर कभी हवा का झोंका बनकर !!
Miss You Love Shayari
अगर आए तुम्हे हिचकियाँ तो माफ़ करना मुझे !!
क्योंकि इस दिल को आदत है,तुम्हे याद करने की !!
तुम्हे ना देख कर कबतक सबर करूँ !!
आँखे तो बँद कर लूँ पर इस दिल,का क्या करू !!
जिन्दगी भर कोई साथ नहीं देता यह जान लिया हमने !!
लोग तो तब याद करते हैं जब वह खुद अकेले हों !!
इसे भी पढ़े:- Instagram Shayari Love
कुछ हसरतें अधूरी ही रह जायें तो अच्छा है !!
पूरी हो जाने पर दिल खाली खाली सा हो जाता है !!
तुम हमसे बात तो नहीं करते हो !!
पर मुझे पता है तुम याद दिन रात मुझे करते हो !!
नींद तो ठीक ठाक आईं पर जैसे ही आँखें खुली !!
फिर वहीं जिन्दगी और फिर वहीं, पगली याद आई !!
दिल में तो आप हो अब कोई खास कैसे होगा !!
मेरी यादों में आपके सिवा कोई पास कैसे होगा !!
ना दिन में चैन मिलता है रात भी बहुत तडपाती है !!
अब कैसे बताऊँ तेरी याद ही मुझे इतनी आती है !!
Miss You Jan
हम कुछ ज़ाहिर नहीं करते !!
लेकिन अंदर से बहुत Miss करते हैं !!
इसे भी पढ़े:- Attitude Captions For Instagram