Quotes For Grandfather
याद आता है मेरे बचपन का पल वो सुहाना !!
दादा के साथ खेलना और दादी के हाथों से खाना !!

बचपन में दादी की लोरी और दादा जी के किस्से !!
हर किसी के बचपन के सबसे खूबसूरत हिस्से है !!
मेरे ज़िंदगी के असली नायक मेरे दादाजी थे !!
जब वे साथ होते थे तो डर भाग जाता था !!
मालूम है चले गए हो बहुत दूर लेकिन दादा जी !!
हक़ीक़त में ना सही सपनों में तो चले आना !!
वो दादी की लौरी वो दादा के किस्से !!
हर बच्चे के बचपन के सबसे खूबसूरत हिस्से !!
Quotes For Grandfather
आपने ही हाथ पकड़ कर मुझको कांधे पर बैठाया था !!
छत का मुझे पता नही आकाश सा मुझ पर साया था !!
एक पोतेे का कर्त्तव्य अपने दादा-दादी को सहारा !!
देना नहीं होता अपितु सहारा बनना होता है !!
दादा जी अक्सर रहते हैं पैर दर्द से परेशान !!
लेकिन वो अब भी हैं मेरे घर की जान !!
इसे भी पढ़े:- Cute Shayari in Hindi
बचपन में सपने बुनना दादी माँ ही सिखाती है !!
गुड़िया को परी और गुड्डा को राजकुमार बताती है !!
हमेशा अपने पोते को यही सीख देते हैं !!
कि अपने माता-पिता की हमेशा कद्र करना !!
जब मैं और बड़ा हो जाऊँगा दादाजी को वापस लाऊँगा !!
भरपूर उनकी सेवा करूंगा संग ही गोद में सो जाऊँगा !!
Quotes For Grandfather
सबसे अच्छे शिक्षक तो घर के बुजुर्ग होते हैं !!
जो प्यार से भी बच्चों को तजुर्बा पढ़ा देते हैं !!
दादा जी के बुढ़ापे में भी फिर से उनका बचपन !!
लौट आता है !!
जब उनका पोता उनकी गोद में खेल रहा होता है !!
दादा-दादी उस भगवान की तरह है !!
जो पोते-पोती की हर ख्वाहिश को पूरा करते हैं !!
हम भगवान से दुआ भी करते हैं कि !!
हमारे दादा की हर ख्वाहिश पूरी हो जाए !!
इसे भी पढ़े:-
- Dosti Ki Shayari In Hindi for Instagram images download
- Good Night Shayari in Hindi Love | शुभ रात्रि शायरी हिंदी में प्यार