समय भी अब टाइमपास करता है मेरे साथ !!
शायद उसे भी चाहिए किसी का साथ !!

दिल उन्हीं के दुखते है, जो इज़हार करते है !!
स्वीकार करने वाले तो बस,टाइम पास करते है !!

समय भी अब टाइम पास करता है मेरे साथ !!
शायद उसे भी चाहिए किसी का साथ !!
अब तो मोहब्बत भी होगी तो बेईमानी से !!
ईमानदारी से तो बस जनाब Time Pass हो सकता है !!

किसी से प्यार करो तो शादी तक जाओ !!
बस टाइम पास के लिए किसी की लाइफ बर्बाद न करो !!

प्यार तो नही, पर Time pass !!
बहुत अच्छा किया,तुमने मेरे साथ !!

Time pass shayari
खुद हंस कर औरों को रुलाते हो !!
बताओ बताओ तुम मुझसे क्या चाहते हो !!

इसे भी पढ़े:- Breakup Shayari
कितने तमाशे करते है लोग !!
इश्क के नाम पर करना टाइम पास होता है !!
और उम्र भर की बात करते हे लोग !!

किसी के साथ टाइम पास !!
करने के लिए रिश्ता न रखो !!
बल्कि रिश्ता निभाने के लिए टाइम रखो !!

किसी की खास नहीं बनूंगी सब मतलबी है !!
अकेली मर जाउंगी लेकिन !!
किसी का टाइम पास नहीं बनूँगी !!

मोहब्बत नहीं Timepass ही करना था !!
तो पहले ही बता देते हमने वक़्त की जगह !!
खामखा दिल निकाल कर रख दिया !!

प्यार था ही नहीं तो इनकार कर देते !!
अपनी निगाहों से हमें दूर कर देते !!
सिर्फ करते है हम टाइम पास आपसे !!
बस ये शब्द कहकर हमें अकेले कर देते !!

इसे भी पढ़े:- Motivational Quotes in Hindi