girl shayari in hindi
मुझ में लगता है कि मुझ से ज्यादा है वो !!
खुद से बढ़ कर मुझे रहती है जरुरत उसकी !!

जागने की भी जगाने की भी आदत हो जाए !!
काश तुझको किसी शायर से मोहब्बत हो जाए !!
तू आए ना आए ये मर्ज़ी तुम्हारी है !!
पर हमेशा मुस्कुराए ये चाहत हमारी है !!
तुम खुद नहीं जानते कि तुम कितने प्यारे हो !!
दूर होने से फर्क नहीं पड़ता !!
तुम कल भी हमारे थे तुम आज भी हमारे हो !!
मैंने वहां पर भी तुझे ही मांगा था !!
जहां पर लोग अपनी खुशियां मांगा करते है !!
alone shayari in hindi for girl
सच्चा प्यार की यही पहचान होती हैं लड़ते झगड़ते !!
हैं लेकिन फिर भी एक दूसरे के जान होते हैं !!
मुझे पल भर के लिए प्यार करने वाला नहीं !!
बल्कि हर पल प्यार करने वाला चाहिए !!
मेरी तकमील में शामिल हैं कुछ तेरे हिस्से भी !!
हम अगर तुझसे न मिलते तो अधूरे रह जाते !!
इसे भी पढ़े:- Instagram new post Shayari
बेबी बातें तो रोज करते है!!
चलो आज रोमांस करते है !!

सुनो ना वो जो लाखों में एक होता है !!
ना मेरे लिए बस वो ही हो तुम !!
attitude girl shayari in hindi
सुबह शाम तुझे याद करते है हम !!
और क्या बताएं की तुमसे कितना प्यार करते है हम !!
कान खोल कर सुन लो जान !!
लड़ेंगे झगड़ेंगे लेकिन सोयेंगे साथ में ही जान !!
बेबी तुम्हारा प्यार भी कोरोना की तरह !!
है दिन पे दिन बढ़ता ही जा रहा है !!
किसी से दिल लग जाने को मोहब्बत !!
नहीं कहते जिसके बिना दिल न लगे !!
उसे मोहब्बत कहते हैं !!
मेरे दिल के लॉक की चाबी हो तुम !!
क्या बताएं जान मेरे जीने की एकलौती वजह हो तुम !!
इसे भी पढ़े:- papa or beti ki shayari