एक मैडल माँ को भी मिलना चाहिए !!
उनकी लाइफ में कभी हॉलिडे नहीं होता !!

ऐ अँधेरे देख मुँह तेरा काला हो गया !!
माँ ने आँखें खोल दी घर में उजाला हो गया !!
इससे बड़ा प्यार कोई हो तो बताना मैने माँ को !!
मेरे खातिर पापा की जेब से पैसे चुराते देखा है !!
एक मैडल माँ को भी मिलना चाहिए !!
उनकी लाइफ में कभी हॉलिडे नहीं होता !!
अच्छी लड़किया खुद टूट जाती हैं मगर !!
अपने माँ बाप का गरूर नहीं टूटने देती !!
Maa Baap ke Liye Shayari
माँ तो माँ होती है उन्हें पता चल ही जाता है !!
के आँखे रोने से लाल है या सोने से !!
जब जब कागज पर लिखा मैने माँ का नाम !!
कलम भी अदब से बोल उठी हो गये चारो धाम !!
इसे भी पढ़े:-
सख्त राहो मे भी आसान सफ़र लगता है !!
ये मेरी माँ की दुआओ का असर लगता है !!
अच्छी लड़किया खुद टूट जाती हैं मगर !!
अपने माँ बाप का गरूर नहीं टूटने देती !!
इस फरेबी दुनिया में सिर्फ मां ही सहारा है !!
मां के प्यार से ही बच्चोके जीवन में उजियारा है !!
कितना भी लिखे उनके लिए बहुत कम है !!
सच तो ये है कि मां है तो हम है !!
जब मेरी मां खुश होती है तो मुझे !!
लगता है कि मेरा रब मुझमें खुश है !!
मां से ही मेरी खुशियां मां से ही मेरा संसार है !!
मां की डांट से ही मुझे प्यार है !!
मेरे माथे को चुम कर !!
जब मेरी मां मुझे प्यार करती है !!
तब सारी मुश्किले होने पर भी !!
अपनी ममता का फर्ज अदा करती है !!
इस जीवन में सबसे बड़ा मां का ही प्यार है !!
वही मंदिर वही पूजा और वही सारा संसार है !!
इसे भी पढ़े:-