• Sun. Sep 24th, 2023

Pk Shayari

All Types of Hindi Shayari

Mahakal Shayari in Hindi, mahakal shayari, mahadev shayari, mahadev status in hindi, mahakal status hindi, महादेव शायरी हिंदी, mahakal quotes in hindi, mahadev shayari in hindi, mahakal ki shayari, mahakal shayari hindi, har har mahadev shayari, jai mahakal in hindi, mahakal shayari attitude, mahadev love shayari, महाकाल की शायरी, mahakal attitude status, jai mahakal shayari, mahakal bhakt shayari, mahakal whatsapp status, mahadev status shayari, baba mahakal shayari, Shivratri shayari in hindi, mahadev shayari, mahashivratri status, shivratri status, mahashivratri quotes in hindi, mahadev status in hindi, maha shivratri wishes in hindi, mahashivratri wishes in hindi, महादेव शायरी हिंदी,

Mahakal Shayari in Hindi

भक्तों की विनती हमेशा सुनते है महाकाल,
इसलिए हमारे सामने नतमस्तक रहता है काल.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Mahakal Shayari in Hindi,
mahakal shayari,
mahadev shayari,
mahadev status in hindi,
mahakal status hindi,
महादेव शायरी हिंदी,
mahakal quotes in hindi,
mahadev shayari in hindi,
mahakal ki shayari,
mahakal shayari hindi,
har har mahadev shayari,
jai mahakal in hindi,
mahakal shayari attitude,
mahadev love shayari,
महाकाल की शायरी,
mahakal attitude status,
jai mahakal shayari,
mahakal bhakt shayari,
mahakal whatsapp status,
mahadev status shayari,
baba mahakal shayari,
Shivratri shayari in hindi,	
mahadev shayari,
mahashivratri status,
shivratri status,
mahashivratri quotes in hindi,
mahadev status in hindi,
maha shivratri wishes in hindi,
mahashivratri wishes in hindi,
महादेव शायरी हिंदी,

वो डराता है मुझे कहकर कि मैं काल हूँ,
शायद उसको पता नहीं मैं भक्त महाकाल का हूँ.

जो निर्भय होकर जीते है,
वही महाकाल के भक्त होते है.

मृत्यु से वो डरे जो कर्म करे पाप के,
मृत्यु से हम नहीं डरते, हम भक्त है महाकाल के.

Attitude Shayari for Girls

Couple Shayari in Hindi 

Bholenath Shayari in Hindi

बैरागी बने तो जग छूटे,
सन्यासी बने तो छूटे तन,
महाकाल से प्रेम हो जाये
तो छूटे आत्मा के सब बंधन.

जो समय की चाल हैं, अपने भक्तों की ढाल हैं,
पल में बदल दे सृष्टि को, वो महाकाल हैं।

दुनियादारी से दूर रहता हूँ,
महाकाल की भक्ति में चूर रहता हूँ.

जो पूरी दुनिया में शव के भस्म से नहाते हैं,
ऐसे ही नहीं वो कालों के काल महाकाल कहलाते है.

ना जिन्दगी की ख़ुशी ना मौत का गम,
जब तक हैं दम महाकाल के भक्त रहेंगे हम.

कर्ता करे न कर सकै,
शिव करै सो होय।
तीन लोक नौ खंड में,
महाकाल से बड़ा न कोय!!
महाकाल स्टेटस

mahakal shayari

महाकाल तेरी मेरी प्रीत पुरानी,
शक की ना गुंजाइश है.
रखना हमेशा चरणों में ही,
छोटी सी ये फरमाइश है..!

जहाँ बरस रहा है मेरे महाकाल का प्यार
वो दरबार भी कोई जन्नत से कम नही!!

मृत्यु का भय उनको है जिनके कर्मों मे दाग है,
हम महाकाल के भक्त है, हमारे खून में भी आग है!!

तेरे दर पर आते आते महाकाल जिंदगी की शाम हो गयी,
और जिस दिन तेरा दर दिखा जिंदगी ही तेरे नाम हो गयी!!
जय महाकाल

खुल चुका है नेत्र तीसरा शिव शम्भू त्रिकाल का,
इस कलयुग में वो ही बचेगा जो भक्त होगा महाकाल का.

  1. Top 351 + Best Holi Shayari in Hindi with images download | होली शायरी हिंदी में
  2. Top 351 + Bestdiwali shayari in hindi | छवियों के साथ दीवाली शायरी
  3. Top 301 + Best Chhath Puja Shayari in Hindi with Image | छठ पूजा शायरी हिंदी में
  4. Top 321 + Best good night Shayari in Hindi English | शुभ रात्रि शायरी
  5. Top 351 + Best Good morning Shayari in Hindi English | सुप्रभात शायरी
  6. Top 251+ Best love Shayari for gf in English प्रेमिका के लिए प्यार शायरी

आंधी तूफानों से वो डरते हैं,
जिनके मन में प्राण बसते हैं,
वो मौत देखकर भी हँसते हैं,
जिनके मन में महाकाल बसते हैं.

कृपा जिनकी मेरे ऊपर तेवर भी उन्हीं का वरदान हैं,
शान से जीना सिखाया जिसने ‘महाकाल’ उनका नाम हैं.

मौत का डर उनको लगता हैं,
जिनके कर्मो में दाग हैं,
हम तो महाकाल के भक्त हैं,
हमारे तो खून में ही आग हैं.

खुद को महाकाल से जोड़ दो,
बाकि सब महाकाल पर छोड़ दो.

गरज उठे गगन सारा, समंदर छोड़े अपना किनारा,
हिल जाये जहान सारा, जब गूंजे महाकाल का नारा।

mahadev shayari

काल की आखों में आँखे दाल के वहीं देख सकता हैं,
जिसकी निगाहों में महाकाल बसते हैं.

क्या तेरा क्या मेरा सब कुछ यहीं रह जाएगा,
महाकाल के भक्त बनो खुद पर विश्वास बढ़ जाएगा.

झुकता नही शिव भक्त किसी के आगे,
वो काल भी क्या करेगा महाकाल के आगे।

किसी ने कहा लोहा हैं हम, किसी ने कहा फौलाद हैं हम,
वहां भाग दौड मच गई, जब हमने कहा महाकाल के भक्त हैं हम।

माथे का तिलक कभी हटेगा नही,
और जब तक जिन्दा हूँ,
तब तक महाकाल का नाम मुँह से मिटेगा नही।

तांडव उनका जैसे स्वर्ग का नजारा हो,
रज भी सोना बन जाए, जब महाकाल तेरा सहारा हो।

महाँकाल की अदालत की वकालात प्यारी हैं,
खामोश रह, कर्म कर तेरा मुकदमा जारी हैं।

कोई कितनी कोशिश कर ले कुछ नही बिगाड़ सकता माई का लाल
क्योंकि हम जिसके बालक हैं, उनका नाम हैं महाकाल।

महाकाल तेरी मेरी प्रीत पुरानी, शक की ना गुंजाइश हैं,
रखना हमेशा चरणों में ही छोटी सी ये फरमाइश हैं।

हम तो चेले भी उनके हैं,
जिनका कोई गुरु नहीं था।
जय महाकाल।

mahadev status in hindi

चल रहा हूँ धुप में तो महाकाल तेरी छाया है,
शरण है तेरी सच्ची बाकी तो सब मोह माया है.

आँधियो में भी जहाँ जलता हुआ चिराग़ मिल जाएगा,
उस चिराग़ से पूछना महाकाल का पता मिल जाएगा.

हमने तो अपने आप को महाकाल के चरणों में रख दिया,
दुनियाँ ही हमारी महाकाल हैं, अब इतना समझ लिया.

किसी की गलतियों को बेनक़ाब ना कर,
महाकाल बैठा है, तू हिसाब ना कर

मझधार में नैया हैं, बड़ा दूर किनारा हैं,
अब तू ही बता मेरे महाकाल यहां कौन हमारा हैं.

महादेव आपने तो लाखो की तकदीर सवारी हैं
मुझे दिलासा तो दो, कि अब मेरी बारी हैं.

ख़ाक मज़ा हैं जीने में,
जब तक महादेव ना बसें अपने सीने में.

  1. 213+ Best Maa shayari Beautiful Hindi Poetry Shayari On My Lovely Mother / प्यारी माँ पर सुंदर सी हिंदी कविता शायरी
  2. मेरे दादाजी पर निबंध हिंदी | My Grandfather Essay In Hindi English With Images Instagram
  3. sachi bate status in hindi | (सच्ची बातें)
  4. 251+Best sachi bate status
  5. Best ⚜️ hanuman ji ki aarti in hindi Weth images for family
  6. Best ⚜️hanuman chalisa in hindi english weth images Instagram

कहते हैं लोग अक्सर मुझे कि बावला हूँ मैं,
उनको क्या पता कि अपने बाबा महाँकाल का लाडला हूँ मैं.

जिन्दगी एक धुआँ हैं, जाने कहा थम जायेगा,
कर ले मेरे महाकाल की भक्ति, जीवन सफल हो जायेगा

कोई दिवाना बन जाए तो कोई फ़कीर बन जाए,
महाकाल को जो देखे, वो खुद तस्वीर बन जाए.

mahakal status hindi

लिख दे किस्मत में मेरी महाकाल का प्यार,
कुछ ऐसा करिश्मा कर दे मुझको मिल जाए महाकाल का दीदार.

नाचेगी धरती, झुमेगा गगन,
जब होगा महाकाल राजा का नगर भ्रमण.

ना शिकवा तकदीर से, ना शिकायत अच्छी,
महाकाल जिस हाल मे रखे वही जिंदगी अच्छी.

खुशबु आ रही हैं कहीँ से गांजे और भांग की,
शायद खिड़की खुली रह गयी हैं ‘मेरे महांकाल’ के दरबार की

जब मुझे यकीन हैं के महादेव मेरे साथ हैं,
तो इस से कोई फर्क नहीं पड़ता के कौन मेरे खिलाफ हैं

जब भी मैं अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ,
तब मेरे महाकाल की आवाज आती हैं, रूक मैं अभी आता हूँ.

वो लम्हा मेरी ज़िन्दगी का बड़ा अनमोल होता हैं,
जब मेरे महाकाल की बातें यादें और माहौल होता हैं.

करूँ क्यों फ़िक्र की मौत के बाद जगह कहाँ मिलेगी,
जहाँ होगी मेरे महादेव की महफिल मेरी रूह वहाँ मिलेगी

महाँकाल का नारा लगा कर दुनिया में हम छा गये,
दुश्मन भी छुपकर बोले वो देखो महाकाल के भक्त आ गये.

हम महाकाल नाम की शमा के छोटे से परवाने हैं,
कहने वाले कुछ भी कहे हम तो महाकाल के दिवाने हैं

महादेव शायरी हिंदी

ना गिनकर देता हैं, ना तोलकर देता हैं,
जब भी मेरा महाकाल देता हैं, दिल खोल कर देता हैं.

दौलत छोड़ी, दुनिया छोड़ी, सारा खजाना छोड़ दिया,
महाकाल के प्यार में दिवानों ने, राज घराना छोड़ दिया

अघोर हूँ मैं, अघोरी मेरा नाम,
महाकाल हैं आराध्य मेरे, और श्मशान मेरा धाम.

माया को चाहने वाला बिखर जाता हैं,
और महाकाल को चाहने वाला निखर जाता हैं.

राजनीति नही, दिलो पर राज करने की इच्छा हैं,
यही मेरे गुरू बाबा महाकाल की शिक्षा हैं.

सबसे बड़ा तेरा दरबार हैं, तू ही सब का पालनहार हैं
सजा दे या माफी महादेव, तू ही हमारी सरकार हैं.

मैं झुक नही सकता, मैं शौर्य का अखँड भाग हूँ,
जला दे जो अधर्म की रुह को, मैं वही महादेव का दास हूँ.

तन की जाने, मन की जाने, जाने चित की चोरी,
उस महाकाल से क्या छिपावे जिसके हाथ हैं सब की डोरी

हम ‪‎महादेव‬ के दीवाने हैं तान के ‪सीना‬ चलते हैं,
ये महादेव का जंगल हैं, यहाँ शेर ‪महाकाल‬ के पलते हैं.

कुत्तो की बढी तादाद से शेर मरा नही करते,
और महाकाल के दिवाने किसी के बाप से ड़रा नही करते.

mahakal quotes in hindi

वही सुखी, वही निराला, वही किस्मत वाला,
जिसका देवो के देव महादेव हो रखवाला.

ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूँ,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार, मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ.

खुल चुका हैं नेत्र तीसरा, शिव शंभू त्रिकाल का,
इस कलयुग में वो ही बचेगा, जो भक्त हो महाकाल का.

भागना मत मौत से एक एहसान चढ़ा देगी
जीवन के बाद म्रत्यु तुझे महादेव से मिला देगी.

  1. Top 351 + Best Holi Shayari in Hindi with images download | होली शायरी हिंदी में
  2. Top 351 + Bestdiwali shayari in hindi | छवियों के साथ दीवाली शायरी
  3. Top 301 + Best Chhath Puja Shayari in Hindi with Image | छठ पूजा शायरी हिंदी में
  4. Top 321 + Best good night Shayari in Hindi English | शुभ रात्रि शायरी
  5. Top 351 + Best Good morning Shayari in Hindi English | सुप्रभात शायरी
  6. Top 251+ Best love Shayari for gf in English प्रेमिका के लिए प्यार शायरी

दुःख की घड़ी उसे डरा नही सकती,
कोई ताकत उसे हरा नही सकती,
और जिस पर हो जाये तेरी मेहर मेरे महादेव‬
फिर ये ‪दुनिया‬ उसे मिटा नही सकती..! जय महाकाल

मुझे अपने आप में कुछ यु बसा लो…
के ना रहू जुदा तुमसे,,
और खुद से तुम हो जाऊ…जय भोलेनाथ.

काल का भी उस पर क्या आघात हो,
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो।

दुःख की घड़ी उसे डरा नही सकती,
कोई ताकत उसे हरा नही सकती,
और जिस पर हो जाये तेरी मेहर मेरे #महादेव‬
फिर ये ‪दुनिया‬ उसे मिटा नही सकती..! जय महाकाल

खुशबु आ रही है कही से
गांजे और भांग की
शायद खिड़की खुली रह गयी है
मेरे महाकाल के दरबार की…

दुनिया की हर मुहब्बत मैने,
स्वार्थ से भरी पायी हैं,
पवित्र प्यार की खुशबू सिर्फ
मेरे महादेव के चरणों से आयी हैं।

mahadev shayari in hindi

जब जब लगने लगे डर,
ले लो नाम दिल से महाकाल का
खुद काल भी ढोक
लगाए ऐसा है असर प्रभु के नाम का
हर हर शंभू महादेव

मेने तेरा नाम लेके ही हर काम किया है मेरे भोलेनाथ
और लोग समझते है कि बंदा किस्मत वाला है..!

माया को चाहने वाला बिखर जाता है,
और मेरे महाकाल को चाहने वाला निखर जाता है…!

ऊँ नमः शिवाय शब्द में सारा जग समाए,
हर इच्छा पूरी कर जाएँ भोले बाबा कहलाएँ।

तिलक धारी सब पे भारी,
जय श्री महाकाल पहचान हमारी।

मै योग निद्रां मे शम्भु हु
निद्रां के बहार शंकर
और जाग गया तो रुद्र हु

मिलती है तेरी भक्ती
महाकाल बडे जतन के बाद,
पा ही लूँगा तुझे मे
श्मशान मे जलने के बाद।

तुम मुझे अपना दीवाना बना दिया ,
में अपने से दूर था लेकिन
तुमने अपना दीवाना बना लिया

नही पता कौन हूँ मैं और कहा मुझे जाना हैं,
महादेव ही मेरी मँजिल हैं
और महाकाल का दर ही मेरा ठिकाना हैं।

जहाँ पर आकर लोगों की
नवाबी ख़त्म हो जाती है,
बस वहीं से महाकाल के
दीवानों की बादशाही शुरू होती है..

mahakal ki shayari

यह नशा किसी शराब
का नही जो उतर जायेगा,
महादेव का है एक बार
चढ जाये ,फिर उतरता नही

जैसे हनुमानजी के सीने में
तुमको सियापति श्री राम मिलेंगे
सीना चीर के देखो मेरा
तुमको बाबा महाकाल मिलेंगे।

अकाल मौत वो मरे,
जो काम करे चंडाल का..!
काल भी उसका क्या बिगाड़े,
जो भकत हो महाकाल का..!

कौन कहता है भारत में
fogg चल रहा है ?
यहाँ तो सिर्फ महाकाल के भक्तो का
खौफ- चल रहा है.

“भोलेनाथ” की भक्ति
करते है मस्ती में रहते है,
जिन्दगी_चिलम की दुआ है
इसलिए हम गांजे में मस्त है

  1. 451 + Best Bewafai Shayari in Hindi images
  2. 351+ Best Sachi Dosti Ki Shayari in Hindi Images
  3. 351 + Best Dosti Shayari in Hindi Best Friendship Quotes
  4. 400 + Best New Year Shayari in Hindi With images dowanlaod
  5. 251 + Best dosti ki shayari in hindi / दोस्ती की कीमत शायरी
  6. 251 + Best dosti shayari in hindi attitude
  7. 301 + Best karwa choth west Shayari in hindi weth images

आँधी तूफान से वो डरते हैं,
जिनके मन में प्राण बसते हैं,
वो मौत देखकर भी हँसते हैं,
जिनके मन में महाकाल बसते हैं।

धन्य धन्य भोलानाथ तुम्हारी कोडी नही खजाने मे,
तीन लोक बसती मे बसा कर आप रहे बीराने मे..!!

महाकाल के भक्तो से #पंगा
और भरी महफील मे दंगा
मत करना वरना चोराहे पे नंगा
और अस्थियो को गंगा में बहा दूंगा….

कर्ता करे ना कर सके शिव करें से होय
तीन लोक नौ खण्ड में महाकाल से बड़ा ना कोई

खौफ फैला देना नाम का कोई पुछे तो कह देना,
भक्त लौट आया हैं महाकाल का।

mahakal shayari hindi

नजर पड़ी महाकाल की मुझ पर तब जाके ये संसार मिला,
बड़े ही भाग्यशाली शिवप्रेमी है
हम जो महाकाल का प्यार मिला..!

कैसे कह दूँ कि मेरी हर दुआ बेअसर हो गई,
मैं जब जब भी रोया मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई .

ना जीने की खुशी ना मरने का गम जबतक है
दम महाकाल के भक्त रहेंगे हम

ना गिन के दिया ना तोल के दिया,
“मेरे महाकाल ने जिसे भी दिया दिल खोल के दिया”

मेरे महादेव तेरी दी हुई
ज़िन्दगी है तू जैसे मर्ज़ी रख ले
पर यू नाराज़ मत हो हमसे
तुझे देखने का हक तो दे हमको

भोले के दरबार में, दुनिया बदल जाती है,
रहमत से हाथ की, लकीर बदल जाती है,
लेता है जो भी दिल से महादेव का नाम,
एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है..!

महाकाल तेरी कृपा रही तो
एक दिन अपना भी मुकाम होगा !!
70 लाख की Audi कार होगी
और FRONT शीशे पे महाकाल तेरा नाम होगा.

जब फितरत में नशा महाकाल का हो
तो रुतबे में गुरूर तो होगा

भागना मत मौत से एक एहसान चढ़ा देगी
जीवन के बाद म्रत्यु तुझे महादेव से मिला देगी ।।

राजनीति नही दिलो पर राज करने की ईशा है,
यही मेरे गुरू बाबा महाकाल की शिक्षा है!!

har har mahadev shayari

मैनें तेरा नाम लेके ही सारे काम किये है महादेव
और लोग समजतें है की बन्दा किस्मत वाला है

घनघोर अँधेरा ओढ़ के मैं जन जीवन से दूर हूँ
श्मशान में हूँ नाचता मैं मृत्यु का ग़ुरूर हूँ

खुल चुका हैं नेत्र तीसरा, शिव शंभू त्रिकाल का,
इस कलयुग में वो ही बचेगा,जो भक्त हो महाकाल का।

गरज उठे गगन सारा समुन्दर छोड़ें अपना किनारा,
हिल जाए जहान सारा जब गूंजे महादेव का नारा..!

कृपा जिनकी मेरे ऊपर,तेवर भी उन्हीं का वरदान है
शान से जीना सिखाया जिसने,महाँकाल” उनका नाम है!

  1. 444 + Best Haldi Rasam Ki Shayari In Hindi with English images / हल्दी रस्म की शायरी
  2. 131+ Best God Shayari in Hindi with images Download
  3. Top 123+ Best Happy Roop Chaturdashi shayari in hindi
  4. 546+ Best Shayari on Smile in Hindi English with images download
  5. 2023+ Best Broken Heart Shayari in Hindi | Broken Heart Status
  6. 255+ Best Hindi Diwas Par Shayari In Hindi With images
  7. 326 + Best Emotional Shayari in English on life and Hindi with images

झुकता नही शिव भक्त किसी के आगे,
वो काल भी क्या करेगा महाकाल के आगे।

हिन्दूगिरी के बादशाह हैं
हम तलवार हमारी रानी हैं
दादागिरी तो करते ही हैं,
बाकी महाकाल की मेहरबानी हैं।

हम महाकाल नाम की
शमा के छोटे से परवाने है,
कहने वाले कुछ भी कहे
हम तो महाकाल के दिवाने है..

शिव की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है;
जो भी जाता है भोले के द्वार,
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है!

किसी ने मुझसे कहा इतने
ख़ूबसूरत नहीं हो तुम,
मैंने कहा महाकाल के
भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं।

jai mahakal in hindi

ना पूछो मुझसे मेरी पहचान,
मैं तो भस्मधारी हूँ,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार,
मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ।

पागल सा बच्चा हूँ,
पर दिल से सच्चा हूँ,
थोड़ा सा आवारा हूँ
पर महादेव तेरा ही दीवाना हूँ..!!

मिलावट है भोलेनाथ
तेरे इश्क में इत्र और नशे की
तभी तो मैं थोडा महका हुआ
और थोडा बहका हुआ हूँ.

ये दिल तुमसे ये जान तुमसे है,
तुम्हे कैसे भूल सकता हूँ
महाकाल मेरा तो जहानँ तुमसे है
जय श्री महाकाल.

ये कैसी घटा छाई हैं,
हवा में नई सुर्खी आई हैं,
फैली हैं जो सुगंध हवा में,
जरूर महादेव ने चिलम जलाई हैं।

भांग से सजी है सूरत तेरी
करू कैसे इसका गुणगान,
जब हो जायेगी आँखे मेरी
भी लाल तभी दिखेगे महाकाल..!

मुझे अपने आप में कुछ यु बसा लो,
के ना रहू जुदा तुमसे,
और खुद से तुम हो जाऊ.
जय भोलेनाथ.

भले ही मुर्ति बनकर बैठे है,
पर मेरे साथ खड़े है
आये संकट जब भी मुझ पर,
मुझ से पहले मेरे भोलेनेथ लड़े है।
हर हर महादेव, जय महाकाल

चिंता नहीं हैं काल की,
बस कृपा बनी रहे मेरे महाकाल की।

खुल चूका है नेत्र तीसरा
शिव शम्भू त्रिकाल का,
इस कलयुग में वो ही बचेगा
जो भक्त होगा महाकाल का.

mahakal shayari attitude

जैसे हनुमानजी के सीने में
तुमको सियापति श्री राम मिलेंगे
सीना चीर के देखो मेरा
तुमको बाबा महाकाल मिलेंगे।

वही सुखी, वही निराला, वही किस्मत वाला,
जिसका देवो के देव महादेव हो रखवाला।

मैँ और मैरा भोलेनाथ
दोनो ही बङे भुलक्कङ है,
वो मेरी गलतियां भूल जाते है
और मै उनकी मेहरबानियों को.

भोलेनाथ हो जिसके भी साथ.
उसको चिंता की क्या बात.

कुत्तो की बढी तादाद से
शेर मरा नही करते,
और महाकाल के दिवाने
किसी के बाप से ड़रा नही करते।

जिनके रोम-रोम में शिव हैं
वही विष पिया करते हैं ,
जमाना उन्हें क्या जलाएगा ,
जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं.

जिन्दगी एक धुआँ हैं,
जाने कहा थम जायेगा,
कर ले मेरे महाकाल की भक्ति,
जीवन सफल हो जायेगा

भोले तने तो सारी दुनिया पार तारी हे
कदे मेरे सर पे बी हाथ धर क कह दे
चाल बेटे आज तेरी बारी हे जयमहाकाल

मन छोड़ व्यर्थ की चिंता तू शिव का नाम लिये जा
शिव अपना काम करेंगे तू अपना काम किये जा
शिव शिव शिव ऊँ: नम: शिवाय

तन की जाने, मन की जाने,
जाने चित की चोरी,
उस महाकाल से क्या
छिपावे जिसके हाथ हैं सब की डोरी।

mahadev love shayari

मृत्यु के समय कोई तुम्हारी नही सुनेगा
कर्म की गति ही बताएगी
तुम्हे कहा घसीटा जायेगा महाकाल

भांग से सजी हैं सूरत तेरी,
करू कैसे इसका गुणगान,
जब हो जायेगी आँखे मेरी
भी लाल तभी दिखेगे महाकाल।

लोग कहते हैं किसके दम पे उछलता है तू इतना मैंने
भी कह दिया जिनकी चिलम के
हुक्के की दम पर चल
रही ये दुनिया है .उन्हीं
महाँकाल के दम पे उछलता
ये बंदा है जय राजा महाँकाल।

जो आसमां ने पिया जाम महाकाल का ज़हरीला
उसी को पी के हुआ रंग-ए-आसमान नीला….
जय श्री महाकाल

माया को चाह ने वाला बिखर जाता हैं।
ओर महाकाल को चाह ने वाला निखर जाता हैं।
हर हर महादेव

मैं झुक नही सकता,
मैं शौर्य का अखँड भाग हूँ,
जला दे जो अधर्म की रुह को,
मैं वही महादेव का दास हूँ।

  1. 451 + Best Bewafai Shayari in Hindi images
  2. 351+ Best Sachi Dosti Ki Shayari in Hindi Images
  3. 351 + Best Dosti Shayari in Hindi Best Friendship Quotes
  4. 400 + Best New Year Shayari in Hindi With images dowanlaod
  5. 251 + Best dosti ki shayari in hindi / दोस्ती की कीमत शायरी
  6. 251 + Best dosti shayari in hindi attitude
  7. 301 + Best karwa choth west Shayari in hindi weth images

घनघोर अँधेरा ओढ़ के मैं जन जीवन से दूर हूँ…
श्मशान में हूँ नाचता मैं मृत्यु का ग़ुरूर हूँ…

सबसे बड़ा तेरा दरबार हैं,
तू ही सब का पालनहार हैं
सजा दे या माफी महादेव,
तू ही हमारी सरकार हैं।

राम भी उसका।रावण भी उसका।
जिवन उसका मरण भी उसका।–
जय श्री महाकाल

मैं नही कहता मैं साधु हूँ, ना ही संत हूँ,
मैं तो महादेव का एक तुच्छ सा भक्त हूँ।
मैं तो महादेव से ही शुरू हूँ
और महादेव पर ही अंत हूँ।

mahakal attitude status

राजनीति नही, दिलो पर राज करने की इच्छा हैं,
यही मेरे गुरू बाबा महाकाल की शिक्षा हैं।

बम भोले डमरू वाले शिव का प्यारा नाम है
भक्तो पे दर्श दिखता हरी का प्यारा नाम है
शिव जी की जिसने दिल से है की पूजा
शंकर भगवान ने उसका सवारा काम है!
जय महाकाल

भूल कर एक भक्त के दर काल आ गया,
उस भक्त की जुबां पर महाकाल आ गया
सुनकर महाकाल का नाम काल बेहाल हो गया।

जब सुकून नही मिलता दिखावे की बस्ती में,
तब खो जाता हूँ मेरे महाकाल की मस्ती में।

अकाल मृत्यु वो मरे जो कर्म करे चांडाल का,
काल उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल का
जय महाकाल

माया को चाहने वाला बिखर जाता हैं,
और महाकाल को चाहने वाला निखर जाता हैं।

खुल चूका है नेत्र तीसरा शिव शम्भू त्रिकाल का,,,
इस कलयुग में वो ही
बचेगा जो भक्त होगा महाकाल का !

नीम का पेड़ कोई चन्दन से कम नही,
उज्जैननगरी कोई लंडन से कम नही,
जहाँ बरस रहा है मेरे महाकाल का प्यार,
वो दरबार भी कोई जन्नत से कम नही।

दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ,
इसलिये मैं महाकाल के नशे में चूर रहता हूँ।

मझधार में नैया है
बड़ा दूर किनारा है
अब तू ही बता मेरे महाकाल
यहां कौन हमारा है ।

jai mahakal shayari

ना महीनों की गिनती, ना सालों का हिसाब हैं,
मोहब्बत आज भी महाकाल से बेइंतहा बेहिसाब हैं।
जय श्री महाकाल

सर्पों के बीच रहने वाला क़लापी ,
दिगम्बर, मशान ही मेरा मूल स्थान है
रूद्र , अघोरा मेरे रूप है
मैं प्रलय रूद्र हूँ

मैं महाकाल हूँ ख़ाक मज़ा हैं जीने में,
जब तक महादेव ना बसें अपने सीने में.

अघोर हूँ मैं, अघोरी मेरा नाम,
महाकाल हैं आराध्य मेरे,
और श्मशान मेरा धाम।

किसी की गलतियों को बेनक़ाब ना कर,
महाकाल बैठा है, तू हिसाब ना कर…
जय श्री महाकाल

दौलत छोड़ी, दुनिया छोड़ी,
सारा खजाना छोड़ दिया,
महाकाल के प्यार में दिवानों ने,
राज घराना छोड़ दिया।

तेरा गुणगान करूँ
तेरी ही भक्ति करूँ
तेरा सानिध्य हो
अलंकरण हो,
भक्ति का अनुकरण हो
मेरे महाकाल शत् – शत् नमन

ना किसी बात की चिंता
ना किसी बात का हिसाब है.
मोहब्बत महाकाल से बेहिसाब है.

बहुत दिल भर चुका है खूब रोना चाहता हूँ
मैं महाकाल तेरी गोद में सिर रख कर
सोना चाहता हूँ । जय श्री_महाकाल

महाकाल तुम से छुप जाए मेरी तकलीफ
ऐसी कोई बात नही,
तेरी भक्ती से ही पहचान हैं
मेरी वरना मेरी कोई औकात नही।

mahakal bhakt shayari

मेरे महाकाल तुम्हारे बिना मैं शून्य हूँ …..
तुम साथ हो महाकाल तो में अनंत हूँ
महाकाल Mahakal

मौत को मैं मुठ्ठी में रखता हुँ,
मेरे हर सास को सावधान रखता हुँ
अरे ! कोई मेरे अरमानों की होली क्या करेगा
महाकाल का भक्त हुँ,
दिल में सुलगता समशान रखता हुँ।

कर्ता करे न कर सकै, शिव करै सो होय,
तीन लोक नौ खंड में,
महाकाल से बड़ा न कोजय श्री महाकाल।

भुलेंगें वो भुलाना जिनका काम है
मेरी तो महाकाल के बिना गुजरती
नही शाम है कैसे भूलूँ मै महाकाल को
जो मेरी जिदगी का दुसरा नाम है !!
Mahakal

मैं चूम लू मौत को अगर मेरी
एक प्रार्थना वो स्वीकारती हो,
बस मेरी चिता की राख से
बाबा महाकाल भस्मा आरती हो।

कसम खाता हूं महाकाल का वतन के मिट्टी का
दीपक जलाउंगा चाइना नहीं हिन्दुस्तानी है
अपने मिट्टी की इज्जत करेंगे जय श्री महाकाल

अकाल मौत वो मरे, जो काम करे चंडाल का,
काल भी उसका क्या बिगाड़े,
जो भक्त हो महाकाल का।

अपने जिस्म को इतना न सँवारो
यह तो मिट्टी में ही मिल जाना है
सँवारना है तो अपनी आत्मा को सँवारो
क्योंकि उस आत्मा को ही महाकाल के पास जाना है

क्या करूँगा मैं अमीर बन कर,
मेरा ‪महाकाल तो ‪फकीर‬ का दीवाना हैं।

चल रहा हूँ धूप में तो महाकाल तेरी छाया है ।
शरण है तेरी सच्ची
बाकी तो सब मोह माया है ।
जय महाकाल…

mahakal whatsapp status

नजर पड़ी महाकाल की मुझ पे
तब जाके ये संसार मिला।
बड़े ही भाग्यशाली शिवप्रेमी हैं हम,
जो महाकाल का प्यार मिला।

महाँकाल का नारा लगा के,
दुनिया में हम छा गये,
दुश्मन भी छुपकर बोले वो
देखो महाँकाल का भक्त आ गया।

अच्छे कर्मों से बड़ी राहत क्या होगी नेकी से बड़ी
इबादत क्या होगी जिस इंसान के सर पर
सायाहो महाकाल का उसे जिंदगी से शिकायत
क्या होगी

ना किसी अभाव मे जीते है
ना किसी के प्रभाव मे जीते है
महाकाल के भक्त है हम,
सिर्फ अपने स्वभाव मे जीते है
जय महाकाल

करूँ क्यों फ़िक्र की मौत
के बाद जगह कहाँ मिलेगी,
जहाँ होगी मेरे महादेव की
महफिल मेरी रूह वहाँ मिलेगी।

तेरी जटाओं का एक छोटा सा बाल हूँ,
तेरे होने से मैं बेमिसाल हूँ,
तेरे होते मुझे कोई छू भी ना पाये,
क्योंकि मेरे महाकाल मैं तेरा लाल हूँ ।

ना जाने किस भेष में आकर काम मेरा कर जाता है,
मैं जो भी मांगू मेरा महादेव वो मुझको चुपके से दे जाता है।
जय शंभो !!

मैं सुल्तान नही हूँ,
जो पिट पिट कर WINNER बनु,
मैं महाकाल का भक्त हूँ,
एक ही बार में स्वाहा करू।

नही पता कौन हू मै; और कहाँ मुझे जाना है…
महादेव ही मेरी मन्जिल.और महाकाल
का दर ही मेरा ठिकाना है.
ॐ नम: शिवाय दीवना
महाकाल का आज़ाद परिंदा

कोई मुझसे मेरा सब कुछ छीन सकता हैं,
पर महाकाल की दीवानगी,
मुझसे कोई नही छीन सकता।

mahadev status shayari

माना कि औरों की मुकाबले कुछ ज्यादा पाया नहीं मैंने..!
पर खुश हूं कि खुद को गिरा कर कुछ उठाया नही मैंने..!!
कालो के भी काल जय श्री महाकाल

तू राजा की राजदुलॉरी, मैं सिर्फ़ लंगोटे आला सु,
भंग रगड़ क पिया करूँ मैं ख़ाली सोटे आला सु।

आपके प्रेम मे हम
महाकाल इतने चूर हो रहे हैं
लिखते आपके बारे मे
और खुद मशहूर हो रहे हैं…

तेरे दर पर आते आते मेरे महादेव,
जिंदगी की शाम हो गयी।
और जिस दिन तेरा दर दिखा
जिंदगी ही तेरे नाम हो गयी।

वो लम्हा मेरी ज़िन्दगी
का बड़ा अनमोल होता हैं,
जब मेरे महाकाल की
बातें यादें और माहौल होता हैं।

काल भी तुम महाकाल भी तुम
लोक भी तुम त्रिलोक भी तुम
शिव भी तुम और सत्य भी तुम
जय श्री महाकाल सुप्रभात
आप का दिन शुभ हो
हर हर महादेव

हम महादेव के दिवाने हैं,
तान के सीना चलते हैं,
ये महादेव का जंगल हैं,
जहाँ शेर करते दंगल हैं।

नही पता कौन हु मै !!
और कहा मुझे जाना है !!।
महादेव ही मेरी मँजिल !!
और महाकाल का
दर ही मेरा ठिकाना है !!!

तैरना हैं तो समंदर में तैरो,
नदी नालों में क्या रखा हैं।
प्यार करना हैं तो महाकाल से करो

जब भी मैं अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ,
तब मेरे महाकाल की आवाज
आती हैं, रूक मैं अभी आता हूँ।

baba mahakal shayari

इतना ना सजा करो मेरे महाकाल
आपको नज़र लग जायेगी
और उस मीर्ची की क्या औकात
जो आपकी नज़र उतार पायेगी
जय श्री महाकाल

महाकाल नाम की चाबी
ऐसी जो हर ताले को खोले,
काम बनेंगें उसके सारे
जो “जय महाकाल” बोले।

कोई कितनी कोशिश कर ले
कुछ नही बिगाड़ सकता माई का लाल
कियौकि जिसके हम बालक हैं, नाम हैं महाकाल।

चल रहा हूँ धूप में तो महाकाल तेरी छाया हैं,
शरण हैं तेरी सच्ची बाकी तो सब मोह माया हैं।

शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया;
मिले आपको वो सब अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया!

Muslim Couple Shayari

Nag Panchami Status In Hindi 

महाकाल वो हस्ती हैं,
जिससे मिलने को दुनियाँ तरसती हैं,
और हम उसी महेफिल में रोज बैठा करते हैं।

सोचने से कहाँ मिलते है… तमन्नाओं के शहर…
चलने की जिद भी जरुरी है…
महाकाल पाने के लिए. महाकाल Mahakal

जब मुझे यकीन हैं
के महादेव मेरे साथ हैं,
तो इस से कोई फर्क
नहीं पड़ता के कौन मेरे खिलाफ हैं।

ॐ में ही आस्था,
ॐ में ही विश्वास,
ॐ में ही शक्ति,
ॐ में ही सारा संसार,
ॐ से होती है अच्छे दिन की शुरुवात,
बोलो ॐ नमः शिवाय !!
महाकाल

मिलती हैं तेरी भक्ति
महादेव बड़े जतन के बाद,
पा ही लूंगा महादेव
आपको समशान में जलने के बाद।

Shivratri shayari in hindi,

महाकाल कि महेफील में बैठा कीजिये साहब,
बादशाहत का अंदाज़ खुद ब खुद आ जायेगा।

मुझे कौन याद करेगा इस भरी दुनिया में
हे महाकाल बिना
मतल़ब के तो लोग तुझे भी याद नही करते ।

मौत का डर उनको लगता हैं,
जिनके कर्मों मे दाग हैं,
हम तो महाकाल के भक्त हैं,
हमारे तो खून में ही आग हैं।

वो गुरु है मेरा वो मित्र है मेरा वो साथ है मेरा वो
विश्वास है मेरा वो मार्गदर्शक है
मेरा वो शासक है मेरा वो
मेरा मैं उसका वो महाकाल है मेरा

हे मेरे महाकाल आप भी
अजीब से बैंक के मालिक हैं,
मेरे जैसे खोटे सिक्के को
भी बड़ी हिफाजत से रखते हैं।

खौफ फैला देना नाम का ,
कोई पुछे तो कह देना
भक्त लौट आया है महाकाल का!

मेरा विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है
महाकाल ये नाम ही काफी है हर हर महादेव

अनजान हूँ अभी धीरे धीरे सीख़ जाऊंगा,
पर किसी के सामने झुक कर पहचान नहीं बनाऊंगा।

मृत्यु का भय उनको है जिनके कर्मों मे दाग है,
हम महाकाल के भक्त है,
हमारे खून में भी आग है। महाकाल …

कौन कहता हैं भारत में ‪FOGG‬ चल रहा हैं ?
यहाँ तो सिर्फ ‪‎महाकाल‬ के
भक्तो का खौफ चल रहा हैं।

कर्ता करे न कर सकै, शिव करै सो होय..।
तीन लोक नौ खंड में, महाकाल से बड़ा
न कोय जय जय महाकाल

आ रही हैं पालकी,
राजाधीराज भगवान महाकाल की
जय श्री महाकाल

नाचेगी धरती, झुमेगा गगन,
जब होगा महाकाल राजा का नगर भ्रमण।

कोई दिवाना बन जाए तो कोई फ़कीर बन जाए,
महाकाल को जो देखे, वो खुद तस्वीर बन जाए।

कहते हैं लोग अक्सर मुझे कि बावला हूँ मैं,
उनको क्या पता कि अपने
बाबा महाँकाल का लाडला हूँ मैं।

हम तो दिवाने हैं उस कपाली महाकाल के,
जो अघोरियों के दिलो पर भी राज करते हैं।

Shivratri Shayari in Hindi

 Raksha Bandhan Shayari in Hindi

 Royal Attitude Status In Hindi

Durga Puja Shayari in Hindi

Muharram Wishes In Hindi